FACEBOOK Lock Your Profile Privacy Settings | इस नए फीचर से ऐसे करें पोस्ट और प्रोफाइल Private! हिंदी वर्जन में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें Facebook has connected us with friends and relatives spread all over the world. Through Facebook, we get to know what is going on in the world of our friends. But many people also misuse this social networking site. People you do not want to connect can also see your profile or read the posts and share them without getting permission. But recently Facebook has launched a privacy feature called Profile Lock feature. After activating this feature, only those people who are in your friend list can see your profile or post. By using this feature, you can make your post private. Tell you how to use this feature, as well as know some other privacy features of Facebook
यह भी पढ़े : 12 लेटेस्ट फेसबुक के टिप्स एंड ट्रिक्स जो आपके सोशल लाइफ को आसान बनाएंगे
FACEBOOK Lock Your Profile Privacy Settings ; Profile lock feature
To lock the profile, first go to the Facebook app and click on the three lines with more options. In this, you will see the option of settings, click on it. The option of privacy will come on scrolling and clicking on it will show the option of profile locking. By clicking on the option of Lock Your Profile, your Facebook profile will be locked and after that you can see your post or profile simply as Friend. Through this process, you can also unlock your freestyle.
Facebook Messenger lock option
Facebook has an app of Messenger in which you can chat personal or send private messages. But many times friends or family members ask for the phone and you want that if someone does not read your message, then go to Messenger and click on the app lock feature. No one else can read your private message.
Picture guard : FACEBOOK Lock Your Profile Privacy Settings
Earlier, Facebook launched the Picture Guard Safety feature for the option to download or save a profile picture. After installing picture guard, no one can download or save your profile picture.
Other privacy features : FACEBOOK Lock Your Profile Privacy Settings
For this you go to Facebook settings and then click on the privacy option. Here you can activate many privacy features by going to the privacy settings. Who can see your post, how many people can see, who can send you friend request and can see your friend list, all these options will be available. In this privacy setting, the related options related to post, blocking and tagging will also be available.
फेसबुक का नया प्राइवेसी फीचर, अपनी पोस्ट और प्रोफाइल को बनाएं प्राइवेट
हाल में फेसबुक ने एक प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है जिसको ऑन करने के बाद आप अपना प्रोफाइल और पोस्ट को प्राइवेट कर सकते हैं. इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद बस आपके फ्रेंड्स आपके प्रोफाइल के अपडेट्स देख सकते हैं.
फेसबुक ने हमें पूरी दुनिया में फैले दोस्त और रिश्तेदारों से कनेक्ट कर दिया है. फेसबुक के माध्यम से हम जान पाते हैं कि हमारे फ्रेंड्स की दुनिया में क्या चल रहा है. लेकिन कई लोग इस सोशल नेटवर्किंग साइट का गलत इस्तेमाल भी करते हैं. जिन लोगों से आप कनेक्ट नहीं होना चाहते वो भी आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं या पोस्ट पढ़ लेते हैं और उनको बिना परमिशन लिये शेयर भी कर देते हैं. लेकिन हाल में फेसबुक ने एक प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है प्रोफाइल लॉक फीचर. इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद आपके प्रोफाइल को या पोस्ट को बस वही लोग देख सकते हैं जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में हैं. इस फीचर को यूज करके आप अपने पोस्ट को प्राइवेट बना सकते हैं. आपको बताते हैं कि इस फीचर को कैसे यूज करना है साथ ही जानिये फेसबुक के कुछ और प्राइवेसी फीचर
प्रोफाइल लॉक फीचर
प्रोफाइल लॉक करने के लिए सबसे पहले फेसबुक एप में जाएं और मोर ऑप्शन वाली तीन लाइन्स पर क्लिक करें. इसमें आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. स्क्रॉल करने पर प्राइवेसी का ऑप्शन आयेगा और उस पर क्लिक करने पर प्रोफाइल लॉकिंग का ऑप्शन दिख जायेगा. लॉक योर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगी और इसके बाद आपकी पोस्ट या प्रोफाइल को बस फ्रेंड देख सकते हैं. इसी ही प्रोसेस के जरिए आप अपनी फ्रोफाइल को अनलॉक भी कर सकते हैं
मैसेंजर लॉक ऑप्शन
फेसबुक में एक एप मैसेंजर का है जिसमें आप पर्सनल चैट कर सकते हैं या प्राइवेट मैसेज भेज सकते हैं. लेकिन कई बार दोस्त या फैमिली मेंबर फोन मांग लेते हैं और आप चाहते हैं कि कोई आपके मैसेज ना पढ़े तो मैसेंजर में जाकर ऐप लॉक के फीचर पर क्लिक कर दें. इससे आपके प्राइवेट मैसेज कोई और नहीं पढ़ सकता.
पिक्चर गार्ड
इससे पहले फेसबुक ने प्रोफाइल पिक्चर के डाउनलोड करने या सेव करने के ऑप्शन के लिये पिक्चर गार्ड सेफ्टी फीचर लॉन्च किया था. पिक्चर गार्ड लगाने के बाद कोई आपकी प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड या सेव नहीं कर सकता.
दूसरे प्राइवेसी फीचर
इसके लिये आप फेसबुक के सेटिंग्स में जायें और फिर प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर कई प्राइवेटी फीचर एक्टिवेट कर सकते हैं. आपकी पोस्ट किन लोगों को दिखे, कितने लोगों को दिखे, कौन आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है और आपकी फ्रेंड लिस्ट देख सकता है ये सब ऑप्शन मिल जायेगे. इसी प्राइवेसी सेटिंग में पोस्ट से रिलेटेड, ब्लॉकिंग और टैगिंग से रिलेटेड ऑप्शन भी मिल जायेंगे.