Coronavirus: अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ मौते, 1 दिन में 4591 मौत, पूरे US में टोटल 33318 मौत

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

corona
corona

चीन से निकलकर दुनिया के 185 देशों में कोहरा मचा रहे कोरोना वायरस के सबसे बड़े शिकार अमेरिका में गुरुवार को एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 4591 मौत रिकॉर्ड हुआ है। इससे पहले अमेरिका में बुधवार को 2494 मरीजों की मौत एक दिन में हुई थी। यूएस में 6 लाख 72 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं जो दुनिया का लगभग एक तिहाई कोविड केस है।

अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 33325 को पार कर गई है जो ग्लोबल डेथ फिगर 1 लाख 47 हजार में किसी देश का सबसे बड़ा हिस्सा है। 

अमेरिका में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत ठीक उसी दिन दर्ज की गई है जिस दिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में जारी लॉकडाउन, प्रतिबंध और बंदिशों को खोलने के लिए तीन फेज का गाइडलाइंस जारी करते हुए इसका फैसला लेने का अधिकार राज्यों के गवर्नरों को दे दिया।

राज्यों के गवर्नर अपने-अपने इलाकों में कोरोना के घटते या बढ़ते मरीजों के हिसाब से प्रतिबंधों को कम और ज्यादा कर सकते हैं। ट्रंप ने देश भर में कोरोना को लेकर लागू बंदिशें कम या खत्म करके अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के सवाल पर कहा कि वो सब चाहते हैं कि बाजार खुलें, कोई नहीं चाहता कि वो बंद रहे लेकिन वो सेफ्टी के साथ चीजें चालू करना चाहते हैं और मैं भी यही चाहता हूं।

भारत में 13800 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं और 450 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ग्लोबल फिगर की बात करें तो अमेरिका के अलावा सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में इटली में 22170 मौत, स्पेन में 19315, फ्रांस में 17920 और ब्रिटेन में 14576 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन में 1.84 लाख, इटली में 1.68 लाख, फ्रांस में 1.47 लाख, जर्मनी में 1.38 लाख और ब्रिटेन में 1.09 लाख कोरोना केस मिल चुके हैं। एक लाख से ज्यादा केस वाले देशों में शामिल जर्मनी में कोरोना से 4193 लोगों की मौत हुई है।

Web Title : Coronavirus: record breaking death in US, 4591 deaths in 1 day, total 33318 deaths in US

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment