सिवनी । सिवनी जिले के कुरई घाटी क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ज्वलनशील रसायन से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शाम करीब 5:30 बजे की है, जब हरियाणा से हैदराबाद की ओर जा रहा टैंकर (नंबर HR 38 AC 1873) अचानक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया।
हादसे के बाद टैंकर से रसायन का रिसाव शुरू हो गया, जिससे तेज गंध और आंखों में जलन की शिकायतें सामने आने लगीं। यह रसायन अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण क्षेत्र में खतरे की आशंका बढ़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कुरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक यातायात को एकतरफा (वनवे) कर दिया गया, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम ने बताया कि टैंकर में मौजूद रसायन को हटाना जोखिम भरा है, इसलिए मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को दी गई। कलेक्टर द्वारा विशेषज्ञों की टीम को तत्काल मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेषज्ञों की अनुमति मिलने के बाद ही टैंकर हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हालांकि, टैंकर पलटने के कारण मार्ग पर आंशिक बाधा उत्पन्न हुई, फिर भी प्रशासन की तत्परता से जाम जैसी स्थिति नहीं बनी और यातायात धीरे-धीरे नियंत्रित किया गया।