Home » टेक्नोलॉजी » TATA Nano Electric Car: टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट अब इलेक्ट्रिक अवतार होगा लांच, नैनो इलेक्ट्रिक एक बार में चलेगी 160 किमी?

TATA Nano Electric Car: टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट अब इलेक्ट्रिक अवतार होगा लांच, नैनो इलेक्ट्रिक एक बार में चलेगी 160 किमी?

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
TATA Nano ELectric Version
TATA Nano ELectric Car:- TATA Nano EV: टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट अब इलेक्ट्रिक अवतार होगा लांच, नैनो इलेक्ट्रिक एक बार में चलेगी 160 किमी?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

TATA Nano Electric Car: कुछ माह पूर्व की बात है जब रतन टाटा (Ratan Tata) ताज होटल (Taj Hotel) में एक कार्यक्रम में रेट्रोफिटेड नैनो इलेक्ट्रिक कार (Retrofitted Nano Electric Car) से पहुंचे थे. ये रेट्रोफिटेड नैनो कार (Retrofitted Nano Electric Car) असल में नैनो के पेट्रोल वेरिएंट का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है.

Retrofitted Nano Electric Car को इलेक्ट्रा EV स्टार्टअप द्वारा तैयार किया गया है, उस समय जब रतन टाटा को Retrofitted Nano Electric Car से उतरते देखा गया तो तभी से देश में कयास लगने शुरू हो गए थे की अब टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिक रूप लेकर आम जानो के सामने पहुंचेगा.

टाटा की बात करें तो टाटा ने पहले से ही इलेक्ट्रिक कार के लिए अनेको बड़ी तैयारी कर रखी है, कुछ समय बस फिर टाटा की इलेक्ट्रिक कार भी बाजार में बिलकुल नए रूप में आपको देखने मिलेगी.

इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करने वाले स्टार्टअप इलेक्ट्रा EV वाहनों के लिए पॉवरट्रेन्स, बैटरी पैक्स, रेट्रोफिटेड ICE कार्स और उससे जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती हैं, इस स्टार्टअप की लॉन्चिंग खुद रतन टाटा ने की थी, आइए जानते हैं कि टाटा की ये रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक नैनो कार क्यों खास है?

ऑरिजिनल फॉर्मेट पर Tata Electri Nano

ये इलेक्ट्रिक नैनो कार (Nano Electric Car) 624 सीसी इंजन (624 CC Engine) वाले ऑरिजिनल पेट्रोल मोटर पर आधारित है, इस कार को 72V पॉवरट्रेन सुपर पॉलिमर लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है. इस कार की अनुमानित रेंज फुल चार्जिंग पर 160 किमी तक चल सकती है. नैनो इलेक्ट्रिक कार 0 से 60 किमी की स्पीड को 10 सेकेंड में पहुंच जाती है, स्टार्टअप ने नैनो के इस वर्जन में पॉवरट्रेन अपग्रेड के अलावा कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है.

सर्टिफिकेट के साथ रेट्रोफिटिंग नैनो

इस इलेक्ट्रिक वर्जन वाली नैनो को ARAI और RTO से सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. कंपनी का फोकस इस वक्त फ्लीट सेगमेंट के लिए रेट्रोफिटिंग सर्विस पर है.

इस स्टार्टअप इलेक्ट्रा EV की सफलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2022 में बिकने वाले कुल चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में से 25 फीसदी में इलेक्ट्रा EV पॉवरटेन का इस्तेमाल किया गया है.

रतन टाटा की इस एंट्री के साथ ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में दिखाई दे सकता है.

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook