Delhivery Courier कर रहा है ठगी: बढ़ रही Parcel चोरी की घटनाएं, लोगों के कीमती पार्सल हो रहे चोरी; कंपनी मौन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Delhivery-Delhi

Delhivery Courier में Parcel चोरी की बढ़ रही घटनाएं: Delhivery देश में Courier Pickup, Delivery, Online Shipping Services, Logistics & Supply Chain जैसी अनेको सुविधाए देती है. पर Delhivery में लोगों के कीमती पार्सल चोरी होने की घटनाए लगातार बढ़ने लगी है. लोग Delhivery में भरोसा करके अपने कीमते पार्सल एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते है पर लोगों खुदको ठगा हुआ महसूस होता है.

लोग पार्सल भेजते है और उन्हें कुछ दिनों बाद पार्सल Deliverd हुआ दिखाई देता है परन्तु जिन्हें पार्सल भेजा गया होता है उनके पास तक पार्सल पहुँच ही नहीं पाता.

ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है एक पार्सल मध्यप्रदेश के सिवनी से दिल्ली भेजा गया था जिसका AWB Number 7746310001120 है. कुछ दिनों बाद पार्सल की स्थिति Deliverd दिखाई दे रही थी पर पार्सल जिन्हें भेजना था उन तक वह पार्सल पहुंचा ही नहीं.

जब ट्विटर के माध्यम से Delhivery से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा POD (Proof Of Delivery) भेजा गया. जिसमे पार्सल जिन्हें भेजा गया था उनके सिग्नेचर भी है. पर जब उस व्यक्ति से बात की गयी जिन्हें पार्सल भेजा गया था उन्होंने बताया कि डिलीवरी बॉय का कॉल आया और उसने कहा कि आपका जो पार्सल मिस्सिंग है उसकी शिकायत दर्ज करने के लिए आपका आधार कार्ड और सिग्नेचर की आवश्यकता है.

जिसके बाद डिलीवरी बॉय द्वारा उस व्यक्ति के पास जाकर POD में सिग्नेचर करवा लिए गए जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग और CCTV Footage भी व्यक्ति के पास उपलब्ध है.

अब इस पूरे मामले में Delhivery को एक बार फिर ट्विटर पर पूरी जानकारी दी गयी है. देखना यह है कि पहले की तरह Delhivery कंपनी पल्ला झाड लेती है या फिर ग्राहकों के चोरी हो रहे पार्सल ढूँढकर वापस करती है.

पार्सल चोरी में डिलीवरी बॉय हाथ या Delhivery के सिस्टम का

यहां इस मामले में यह भी ध्यान देना जरूरी है कि जिस डिलीवरी बॉय द्वारा उक्त पार्सल जब डिलीवर करना था उस समय ना ही डिलीवरी बॉय ने पार्सल देने वाले व्यक्ति को कॉल किया न ही उस स्थान पर पहुंचा जहां पार्सल देना था और पार्सल देते समय रजिस्टर नंबर पर आने वाला OTP भी नहीं आया.

जब इस मामले में डिलीवरी बॉय से बात की गयी तो डिलीवरी बॉय का कहना था की उसने कॉल किया कोई आया और उसे पार्सल दे दिया. सामने वाला बिल्डिंग के नीचे आया मुझसे पार्सल के बारे में बात की और पार्सल ले गया ये सब अनर्गल बात डिलीवरी बॉय द्वारा कही गयी.

Delhivery Courier is cheating: Parcel theft incidents are increasing, people’s valuable parcels are being stolen; company silence

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

14 thoughts on “Delhivery Courier कर रहा है ठगी: बढ़ रही Parcel चोरी की घटनाएं, लोगों के कीमती पार्सल हो रहे चोरी; कंपनी मौन”

  1. Yes delhivery cheats n no. Of people. I lost my tv because of powerguard delhivery pepperfry scam .

    All 3 parties were involved equally.

    Reply
  2. Please use authorised courier service trackon courier service and shree maruti courier service.best courier service provider

    Reply
  3. Not only Delhiverry but all well-known courier company ie E Com, Shadofax are some of them even some e commerce company like Meeshoo are also playing game with vendors as well as with customer.

    Reply
  4. Mere sath bhi Aisa hi hua hai teen paint ka bola Gaya do paint bheja vah bhi second hand used paint bheja hai
    Ekadam gande aur Gila bad condition ke paint

    Reply
  5. Delhivery courier very bed courier company courier & cargo industries no carring & complane system delhivery staff behave very bad

    Reply
  6. delhivery is a big thief and lier it self. from management to delivery boys all are seems involved in planed theft. biggest drawback is they never provide any contact number of their delivery person neither they have any customer service contact number. this means if you are victim you can’t contact anyone.

    Reply
  7. Maine pen drive order ki pehle to apne time se vo 10 din late aayi aur vo jab open ki khraab hai. Ab return k liye bol request kar raha hu to koi sunta nahi.

    Reply
  8. Mere sath bhi aisa hi huwa hai abhi item delivered dikha raha hai lekin mere pass pahuncha nahi ab kya karu

    Reply
  9. Delhivery co. Chor h me online seller hu delhivery Corear me mne mall bheja bahut damage hua company walo ne bola apko hm caleam diyange lekin koi caleam nhi dilwaya en logo ne company member,Raj Kumar Harish ji lalit ji in logo ki wajah se mera 10 lakh ka nuksan ho gya ye company or eske imployi froud h

    Reply
    • Ek number ki chor company hai. Complain karne par bhi koi solution nahi. Puri company ke log ki mili baghat hai. Top management bhi chor hai milkar khate hai puri company tabhi koi solution nahi

      Reply

Leave a Comment