Home » मध्य प्रदेश » Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज आज अपने जन्मदिवस पर महिलाओं को देंगे लाड़ली बहना योजना की सौगात

Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज आज अपने जन्मदिवस पर महिलाओं को देंगे लाड़ली बहना योजना की सौगात

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Ladli Bahna Yojana
Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज आज अपने जन्मदिवस पर महिलाओं को देंगे लाड़ली बहना योजना की सौगात

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज (रविवार को) अपने जन्मदिन के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की सौगात देंगे।

भोपाल के जंबूरी मैदान में दोपहर 1.00 बजे आयोजित कार्यक्रम में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री चौहान योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी भी देंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान योजना के थीम साँग और लघु फिल्म को भी लांच करेंगे। साथ ही योजना के ब्रोशर का विमोचन भी होगा।

Ladli Bahna Yojana – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है।

योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रुपये अंतरित किये जाएंगे। योजना के लिये 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी।

आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा। प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे।

Ladli Bahna Yojana बदल देगी बहनों की जिंदगीः मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदल देगी। इस योजना की लॉन्चिंग आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में विशाल कार्यक्रम के माध्यम से होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मंच पर बहनों का सम्मान होगा, जो प्रदेश की सभी बहनों के लिए प्रतीक स्वरूप होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गाँव-गाँव में होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योजना के प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि बहनें बिचौलियों से दूर रहें।

Ladli Bahna Yojana Date

फॉर्म भरने के लिए लाडली बहना योजना की डेट जारी कर दी गई है। लाडली बहन योजना के फॉर्म  5 मार्च से भरना शुरू होंगेऔर 10 जून 2023 से इस योजना के पैसे महिलाओं के बैंक एकाउंट में आना शुरू हो जायेंगे।

  • लाडली बहना योजना की आधिकारिक घोषणा – 5 मार्च 2023
  • लाडली बहना योजना आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ- 15 मार्च 2023
  • लाडली बहना योजना आवेदन की आखिरी तारीख- 30 अप्रैल 2023
  • लाडली बहना योजना अनंतिम सूची का प्रकाशन- 1 मई 2023
  • लाडली बहना योजना अनंतिम सूची पर दावे एवं आपत्तियां अंतिम तारीख- 15 मई 2023
  • लाडली बहना योजना आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तारीख- 30 मई 2023
  • लाडली बहना योजना का पैसा कब आएगा- 10 जून 2023
एमपी लाडली बहना योजना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
योजना का नामएमपी लाडली बहना योजना 
राज्यमध्यप्रदेश 
शुरू किया गयाश्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
कैटेगरीMP Government Schemes 
लाभार्थीप्रदेश की महिलाएं
आर्थिक लाभ12,000 रुपए प्रति वर्ष
पात्रताजो महिलाएं आयकर नही देती
लाडली बहना योजनाआधिकारिक वेबसाइटwww.cmladlibahna.mp.gov.in

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook