सिवनी, बरघाट: दो वर्ष से एक यात्री बस तक नहीं पहुंच पाई है। नगर परिषद बरघाट द्वारा निर्माणाधीन नवीन बस स्टैंड दो वर्षों से सिर्फ शो पीस बनकर खड़ा है। इस नवीन बस स्टैंड में दो वर्षों के अंतराल में किसी भी यात्री बस ने नहीं रुका है। आज भी बरघाट का बस स्टैंड पुराने स्थान पर ही संचालित हो रहा है, जहां मनमाने तरीके से यात्री बसें खड़ी रहती हैं। कभी-कभी तो यात्री बसें मुख्य रोड पर ही खड़ी की जाती हैं, जिससे आने वाले दिनों में आवागमन में बाधा होने का खतरा है।
बैल बाजार के स्थान पर हुआ नवीन बस स्टैंड का निर्माण
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रंजीत वासनिक द्वारा नगर परिषद टीम के साथ डॉ. बाबा अम्बेडकर के नाम पर निर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया था। इसी स्थान पर सुगम काम्प्लेक्स के रूप में अनेक कमरों का निर्माण भी किया गया है, जहां अब अनेक बेरोजगार युवा अपनी दुकानें चला रहे हैं।
विकास की गति को लगा विराम
नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए रंजीत वासनिक ने बरघाट में कई विकास कार्य किए। लेकिन विकास की गति में अब विराम आ गया है। नगर परिषद की बागडोर अब भाजपा के हाथों में है, लेकिन नगर की जनता को विकास से जुड़ी कोई उपलब्धि नहीं दिख रही है।
नगर की जनता से मिला था अच्छा समर्थन
बरघाट नगर परिषद के चुनावों में भाजपा के पांच और कांग्रेस के तीन पार्षद चुने गए थे, लेकिन विकास मोर्चा के नाम पर रंजीत वासनिक के सात पार्षदों को जनता ने समर्थन दिया था। लेकिन अध्यक्ष के रूप में बिठाए गए कांग्रेस-भाजपा के पार्षद ने नगर परिषद की गतिविधियों में विकास को ध्यान में रखने में कोई गति नहीं दिखाई।
आवागमन को सुदृढ़ कर पाएगी नगर परिषद
हाल ही में नगर परिषद बरघाट द्वारा मेन रोड से 45 फुट की दूरी को लेकर नाप-जोख किया गया है, क्योंकि रोड के किनारे अतिक्रमण का मामला बढ़ रहा है। वर्तमान में नगर परिषद की बागडोर में डिवाइडर रोड का निर्माण भी है, जो कि वर्षों से रुका हुआ है। क्या नगर परिषद बरघाट इसे पूरा कर पाएगी, यह जानने के लिए समय ही बताएगा।