सिवनी: महिला शिक्षिका के पर हाथ उठाने वाले प्राचार्य को ससपेंड किया गया है. बीते 08 अप्रैल 2024 को खबर सत्ता ने प्रमुखता से महिला शिक्षिका पर हाथ प्राचार्य द्वारा हाथ उठाए जाने वाली खबर प्रकाशित की गयी थी. जिसका शीर्षक “सिवनी: प्राचार्य ने शिक्षिका के सिर पर मारा तमाचा, FIR दर्ज; जांच दल गठित – VIDEO” था.
जानकारी के अनुसार संभागायुक्त अभय वर्मा ने शिक्षिका को सिर पर चाटा मारने के प्रकरण में जिला स्तरीय जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैररांझी के प्राचार्य पृथ्वीपाल सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में ठाकुर का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी नियत किया गया है।
क्या था मामला
केवलारी ब्लॉक में हायर सेकेंडरी स्कूल खैररांजी में शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के प्राचार्य पर गंभीर रूप से आरोप लगाए थे कि प्राचार्य के द्वारा शिक्षिका के सर पर हाथ मारा गया इतना ही नहीं अपशब्द भी बोले गए. शिक्षिका ने आगे आरोप लगाते हुए अपने बयान दिए हैं कि पूर्व में भी अशोभनीय शब्दों के माध्यम से ऐसे कई बार प्राचार्य की बातों को मर्यादा के रूप में सहन की लेकिन इस बार की घटना से मैं बेहद आहत हुई इसलिए मैंने अपने से उच्च अधिकारी जिसमे जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से शिकायत की है एवं पुलिस थाना केवलारी में शिकायत लिखवाने पहुंची थी।
इस पूरे मामले को डिटेल में समझने के लिए यहां क्लिक करें: सिवनी: प्राचार्य ने शिक्षिका के सिर पर मारा तमाचा, FIR दर्ज; जांच दल गठित – VIDEO