सिवनी: लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में सिवनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होंगे। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशन में सिवनी जिले के अंतर्गत दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14-मण्डला (166-केवलारी, 117- लखनादौन) एवं 15-बालाघाट (114-बरघाट, 115-सिवनी) में निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई है।
जिले में कुल 1407 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 243 क्रिटिकल मतदान केन्द्र सम्मिलित है। इन मतदान केन्द्र में 1406 बीएलओ, मतदान कराये जाने हेतु कुल 6253 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दलों के परिवहन हेतु 177-बडी बस, 322-मिनी बस, 209-जीप, 10-ट्रक एवं 2 ट्रेक्टर लगाये गये हैं.
इस प्रकार कुल 720 वाहन अधिग्रहण किये गये हैं। मतदान दिवस में सुरक्षा व्यवस्था में 4803 पुलिस फोर्स एवं 153 सेक्टर आफिसर तथा 20 जोनल आफिसर व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 243 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में 267 केन्द्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी माईक्रो ऑब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। इसी तरह सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से 1055 मतदान केन्द्रों की निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।
मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्राप्ति के लिए नहीं लगना होगा लाईन
शुक्रवार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरूवार 18 अप्रैल जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान से मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों एवं मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया जाएगा तथा मतदान सामग्री प्राप्त करने के उपरांत तत्काल सभी दल अपने नियत मतदान केन्द्र की ओर निर्धारित वाहनों से रवाना होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल के मार्गदर्शन में मतदान सामग्री के व्यवस्थित एवं सुविधाजनक वितरण एवं वापसी के लिए सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान दलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों के लिए केन्द्रवार टेबल, कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
व्यवस्था अनुरूप मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्ति एवं वापसी के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी, मतदान सामाग्री मतदान दलों को उनके निर्धारित टेबल में ही उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे मतदान दल सुविधजनक रूप से सामग्री प्राप्त कर सकेंगे तथा मतदान सामग्री मिलान उपरांत अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
इसके साथ-साथ मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रूटवार वाहनों का निर्धारण भी किया गया है तथा वाहनों के सामने ही रूट क्रमांक एवं मतदान केन्द्र चस्पा किए गए हैं। इसके साथ-साथ मतदान दलों के टेबल में भी वाहन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
निर्धारित टेबल में ही उपलब्ध कराई जाएगी मतदान सामग्री
कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशन में असमायिक वर्षा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल में वाटर फ्रुफ टेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ मतदान दलों, निर्वाचन में संलग्न अन्य शासकीय-अशासकीय कर्मीं, मतदाता के लिए आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशानुसार मतदान दलों को आवश्यक दवाईयों की कीट उनकी मतदान सामग्री के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल पर चिकित्सकीय स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ जोनल मजिस्ट्रेट के वाहनों में चिकित्सकीय स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि आकस्मिक स्थिति में त्वरित रूप से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके।