सिवनी: शिक्षा केन्द्र के प्राइवेट स्कूल के लिए बनाये गये BRCC Private Seoni व्हाट्सएप ग्रुप में चुनाव प्रचार-प्रसार होने तथा राजनेता के नाम उल्लेख होने की शिकायत की जाँच सहायक रिटर्निंग अधिकारी, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 15-बालाघाट (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115-सिवनी) द्वारा कराई गई।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन में उक्त व्हाट्सएप ग्रुप में दिनांक 11.04.2024 को अपरान्ह 2.33 बजे राजनैतिक पोस्ट की गई। ग्रुप की डीपी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा के एक कोने में राजनेता का नाम अंकित होने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत ग्रुप की डीपी को बदलना पाया गया।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रुप एडमिन दोषी अधिकारी / कर्मचारी बीआरसीसी श्री अरूण राय, एमआईएस श्री श्रवण साहू एवं डी.ए. ऑपरेटर जनपद शिक्षा केन्द्र श्रीमती उपमा बर्वे को जिला शिक्षा केन्द्र, सिवनी में संलग्न किया तथा बीएसी श्री मनोज नाग एवं बीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र सिवनी श्री गजेन्द्र बघेल की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापना संस्था तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है।