भोपाल- मध्यप्रदेश में भाजपा जहां सीएम शिवराज के चेहरे के साथ चुनावी समर में उतर चुकी है, तो वहीं कांग्रेस में अब भी सीएम चेहरे को लेकर असमंजस की स्थिति है। सतना पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने एक बार फिर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसी एक को जीत मिलने पर सीएम होने की बात कही है। इससे पहले रतलाम में भी वो ऐसा ही बयान दे चुके हैं।
कांग्रेस के सीएम चेहरे पर बाबरिया का बयान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने विधानसभा चुनावों में सिटिंग एमएलए के टिकट बरकरार रहने की बात भी कही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की नाराजगी की ख़बरों के बाद अचानक कांग्रेस की चारों कमेटियों में जगह दिए जाने को दीपक बाबरिया ने मामूली चूक करार दिया है।