सिवनी- जिले बरघाट थाना अंतर्गत आज सुबह लगभग 9 बजे समीपस्थ ग्राम मानेगांव कला गाँव मे एक व्यक्ति की बिजली के 33 के वी तार के संपर्क में आने से म्रत्यु हो गई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानेगांव टोरिया पहाड़ी टोला में कृषक रामसिंग पिता मुन्ना ठाकरे अपने बकरियों के लिये कुछ पेड़ो की पत्तियों को लेने अपने खेत गया था । खेत से बरघाट से होकर जाने वाली अरी के अंतर्गत आष्टा 33 के वी लाइन के सम्पर्क में किसान आ गया जिस की घटना में ही मोके पर मौत हो गई ।