15 माह में प्रदेश का हुआ बंटाढार – सन्तोष अग्रवाल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

santosh-agrawal

सिवनी : प्रदेश में 15 सालों तक भाजपा की सरकार रही, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया, लेकिन झूठ के दम पर 15 महीनों के लिए आई कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को बंटाढार कर दिया था। कांग्रेस ने किसान, युवा, महिला, बेरोजगार सहित हर वर्ग से झूठ बोलने का काम किया। कांग्र्रेस की इस झूठ को हम बेनकाब करेंगे। इस आशय की बात कुरई मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल द्वारा कही गई।

श्री अग्रवाल ने कहा कि चौथी बार मुख्यमंत्री बनते ही श्री शिवराजसिंह चौहान ने 100 दिनों में कोरोना संकट की विषम परिस्थितियां होते हुए भी समाज के हर वर्ग की सेवा की है। हमें गर्व है कि कोरोना संकटकाल में पूरे देश में अगर किसी प्रदेश में मजदूरों की सेवाभाव के लिए जाना जाता है तो वह हमारा मध्यप्रदेश है।

जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चाहे किसानों की फसल बीमा की किस्त जमा करना हो या, उनकी उपज खरीदी का लक्ष्य पूरा करना हो, चाहे आदिवासी महिलाओं को आर्थिक सहायता हो अथवा कोरोना काल से प्रभावित गरीब, जरूरतमंद या हमारे प्रवासी श्रमिक भाई हों प्रदेश सरकार ने सबकी मदद के लिए दोनों हाथों से सहायता देने का कार्य किया।

इस बैठक में पूर्व विधायक श्री कमल मर्सकोले द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी अन्य दलों से अलग है और हमारे लिए सत्ता सेवा का माध्यम है। कोरोना काल में पार्टी के कार्यकताओं ने सेवा कार्य से चुनौती को अवसर में बदलने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने 15 महीनों तक मध्यप्रदेश को लूटने का काम किया। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार की 15 वर्षो के दौरान हमने जनआकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया। वहीं कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए संचालित संबल, कन्यादान, सहित सारी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं थी। इसको लेकर मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुंचाकर कांग्रेस को बेनकाब करना है।

इस बैठक में अपने विचार रखते हुए श्री राम गोपाल जयसवाल द्वारा कहा गया कि, इस समय प्रदेश में एक तरफ़ 15 साल तक जनता की सेवा करने वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ़ वो लोग है जिन्होंने 15 माह प्रदेश को लूटा, किसानों को कर्ज माफी का धोखा दिया, युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का झूठ बोला। और प्रदेश को विकास की पटरी से उतारने का कार्य किया।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि बैठक में श्री कपिल पांडे, श्री राजेन्द्र डहरवाल, श्री संतोष शर्मा, श्री लोचन सिंह मर्सकोले, श्री जितेंद्र यादव, श्री सुभाष चंदौरे, श्री बाबूलाल डहरवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment