सिवनी । अरी थाना क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में एक बाईक चालक की मौत डंपर की टक्कर लगने के कारण हो गयी। मौके पर डंपर भी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया।
पुलिस सूत्रों ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अरी थाना क्षेत्र के ग्राम दौंदीवाड़ा निवासी खेलेन्द्र (35) पिता किशन पारधी जब सोमवार 03 जून की शाम को बाईक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी ग्राम तिघरा और सरेखा के मध्य एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
बताया जाता है कि यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाईक चालक खेलेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना को कारित करने वाला डंपर भी मौके पर पलट गया।