सिवनी । बण्डोल थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित पाल पेट्रोल पंप में बीति 14 मई को सुबह – सुबह डकैती डालने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है।
बण्डोल पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि केवलारी के भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह के नेशनल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप को डकैतों ने तीसरी बार निशाना बनाया था। 14 मई को तड़के तीन नकाबपोशों ने महज दस मिनिट के अंदर लूट को अंजाम दिया था और फिर मौके से फरार हो गये थे।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस मामले में बण्डोल पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आनंद (27) पिता हररी सिंह, धार जिला का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करता है।पुलिस के द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।