MP BREAKING: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 140 करोड रुपए खर्च कर सुधारी जाएगी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था; सीधे आपको मिलेगा लाभ

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP Cm Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (MP Government) देरी से ही सही पर प्रदेश के अस्पतालों की तरफ ध्यान तो दे रही है, शिवराज सरकार एक बड़ी तैयारी में जुट गयी है जिसमे लगभग 140 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. मध्यप्रदेश में एक अभियान चलाकर मध्यप्रदेश के अस्पतालों (Hospital) की सेहत में अनेको सुधार किए जाएंगे।

इसके लिए मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (Health department) ने भी अपनी कमर कस ली है , प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 महीना तक मिशन मोड (Mission Mode) में काम किये जाने के बाद दिवाली तक मध्यप्रदेश के शासकीय अस्पतालों की स्थिति में अत्यधिक सुधार देखने को मिलेगा।

भोपाल से मिशन सेहत (Mission Sehat) की 21 जुलाई को सीएम करेंगे शुरुवात

भीपाल में 21 जुलाई को सीएम शिवराज (CM Shivraj) भोपाल से मिशन सेहत (Mission sehat) की शुरुआत करेंगे, शासकीय अस्पतालों की बिल्डिंग, खराब उपकरण फटे पुराने गद्दे सहित कंडम मशीनों की बदली की जाएगी।

इसके अलावा सेहत के तहत मध्य प्रदेश के जिला अस्पताल सिविल हॉस्पिटल सहित अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी की है। सीटी स्कैन मशीन, कंप्यूटर एक्सरे, सोनोग्राफी मशीन अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाएगी।

मिशन सेहत (Mission Sehat) के तहत हर मध्यप्रदेश के हर जिलो के शासकीय अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में नो वेटिंग पीरियड को लागू किया जाएगा और 5-5 डायलिसिस मशीन लगाई जाएगी, मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा ना होना होना पड़े, इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक से क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा।

इसके अलावा ओपीडी में बीएमआई मापने के लिए मशीन तैयार की जाएगी। अस्पताल में खून की कमी ना हो, इसके लिए हाई क्वालिटी ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन लगाने पर विचार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो 52 जिला अस्पताल, 119 सिविल अस्पताल सहित 356 सीएचसी और 1266 पीएचसी सहित 10,000 से अधिक उप स्वास्थ्य केंद्र हैं। जिसके सुधार के लिए 140 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

वहीं मध्य प्रदेश के खंडवा, दतिया, विदिशा सहित मंडला शाजापुर के जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी जबकि सभी जिला अस्पतालों के 19 सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगाए जाने की तैयारी की गई है। इसके अलावा 41 जिला अस्पताल में डिजिटल रेडियोग्राफी एक्सरे मशीनें उपलब्ध कराई जाएगी।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment