Halal Certification: ‘हलाल प्रमाणपत्र’ व्यवस्था बंद कर संबंधित संस्थाओं की छानबीन करें ! – हिन्दू जनजागृति समिति के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Shriram Kane

इंदौर :  वर्तमान में भारतीय मुसलमानों द्वारा प्रत्येक पदार्थ, वस्तु इस्लामनुसार वैध अर्थात ‘हलाल’ होने की मांग की जाने लगी है । यह मांग केवल मांस तक ही मर्यादित न रहते हुए अनाज, फल, सौंदर्यप्रसाधन, औषधियां आदि उत्पादन भी हलाल नामांकित हों, ऐसी मांग मुसलमान कर रहे हैं । उसके लिए व्यापारियों को सहस्रों रुपये भरने पड रहे हैं ।

मुसलमान समाज की मांग के कारण बहुसंख्यक हिन्दू समाज, गैरमुसलमान अन्य अल्पसंख्यक समाज को हलाल प्रमाणित पदार्थ अथवा उत्पादन लेने के लिए बाध्य करना, यह धार्मिक अधिकारों पर आघात है । इसलिए धार्मिक भेदभाव करनेवाले हलाल प्रमाणपत्र पर भारत में प्रतिबंध लगाया जाए ।

जिन निजी आस्थापनों को ‘हलाल प्रमाणपत्र’ देने की अनुमति दी गई है, उनकी ऐसी अनुमति तुरंत निरस्त की जाए, इन संस्थाओं की सीबीआइ द्वारा पूछताछ कर, निधि का उपयोग आतंकवादियों की सहायता करने के लिए हुआ है क्या ?, राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई धोखा तो नहीं है न ?, इसकी छानबीन की जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के द्वारा आज की गई ।

इस विषय में मा. प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन आज अप्पर कलेक्टर श्री. पवन जैन इन्हे सौंपा गया । इस समय समिति के धर्मप्रचारक श्री. श्रीराम काणे, श्रीमती मातंगी तिवारी, श्री. बेनीसिंह रघुवंशी, सनातन संस्था से श्रीमती पुष्पा सावंत एवं अन्य धर्मनिष्ठ उपस्थित थे । 

इस समय समिति के श्रीराम काणे जी बताया की, दीपावली हिन्दूओंका बडा त्योहार है । इस समय अनेक लोग नई वस्तुएं क्रय करते हैं । ऐसे मैं सभी देशवासियों को यह ध्यान में लेना होगा की, क्या हम हलाल प्रमाणित वस्तु तो नहीं ले रहे है ना ? इसलिए समिति के द्वारा ‘हलालमुक्त दिपावली’ यह अभियान संचालित किया जा रहा है ।

हमारा ग्राहक हित एवं धार्मिक स्वतंत्रता अबाधित रखना और देशविरोधी अर्थव्यवस्था की कंबर तोडना, यह हर देशभक्त नागरिक का कर्तव्य है ।

इसलिए समिति के द्वारा ऑनलाइन पिटीशन https://www.hindujagruti.org/hindi/news/167959.html इस लिंक पर चलाई जा रही है । सभी नागरिक इसपर ऑनलाइन हस्ताक्षर करें, ऐसे आवाहन समिति के द्वारा किया गया हैं । 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment