भोपाल आंगनबाड़ी के बच्चों को एक जैसे स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री प्रदत्त की गई

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Karamveer Group For Nation

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj SIngh Chouhan) के प्रदेश की आगनबाड़ी केंद्रों को समाज सेवी संगठनों की सहायता से प्ले स्कूल में बदलने के मिशन की कड़ी में गुरुवार को कर्मवीर ग्रुप द्वारा वल्लभ नगर दो की गोद ली गई दो आगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को एक जैसे स्कूल बैग एवं पाठन सामग्री वितरित की गई।

इस मौके पर भोपाल जिले की रहने वाली एवं अग्निपथ मूवी से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा कनिका तिवारी एवं माय एफएम की आरजे हर्षा मौजूद थी।

समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने की इच्छा के साथ इन दोनों ने कर्मवीर ग्रुप द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों के बारे में जानकारी मिलते ही इस नेक कार्य से जुड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की और यह आगनबाड़ी केंद्र पर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई।

उन्होंने इन जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खुशी और मुस्कुराहट देखकर कहा कि हम सब को मिलकर अपने समाज के अलग – अलग वर्गों को सशक्त एवं शिक्षित करने की दिशा में सतत प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सक्रिय सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की।

ग्रुप के अध्यक्ष मुन्नवर खान ने बताया कि जनवरी महीने में ही यहां स्थित तीनों आगनबाड़ी के पंजीकृत एवं नियमित रूप से आ रहे बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किए। साथ ही समय – समय पर इन बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री एवं पोषण आहार भी वितरित किया जाता है।

इस परिसर की प्ले स्कूल की तर्ज पर तैयार किए जाने का प्रयास ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के आव्हान के बाद यह प्रदेश की पहली आगनबाड़ी है। भविष्य में जन सहयोग से इस केंद्र परिसर को प्ले स्कूल में परिवर्तित करने के प्रयास शुरू है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment