PM Modi ने सरपंचों से कहा, अब ड्रोन से होगी गांवों की मैपिंग, जानिये 5 खास बातें

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Corona does not see race, religion or caste: PM Modi
Corona does not see race, religion or caste: PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त देशभर के लाखों सरपंज टेक्नालॉजी से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने जिन पंचायत को पुरस्कार मिला है उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये सही है कि रुकावटें आ रही हैं, परेशानी हो रही है, लेकिन संकल्प का सामर्थ्य दिखाते हुए, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए, नए-नए तरीके खोजते हुए, देश को बचाने का और देश को आगे बढ़ाने का काम भी निरंतर जारी है। पीएम मोदी ने कहा इतना बड़ा संकट आया,  इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है कि भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है।

आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी की ग्राम पंचायतों के साथ की गई खास बातें।

1- ई ग्राम स्वराज से पंचायतों में आएगी पारदर्शिता

ई ग्राम स्वराज सभी ग्राम पंचायतों के डिजिटिकरण की ओर बढ़ाया गया कदम है। इससे ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता बढ़ेंगी और रिकॉर्ड रखना आसान होगा। गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए आज सरकार द्वारा दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरु किया गए हैं। एक है ई-ग्राम स्वराज। और दूसरे की विशेषता है कि उसके द्वारा हर ग्रामीण के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत।ग्राम स्वराज की स्वामित्व योजना से गांव के लोगों भी काफी लाभ होगा। इसमें ड्रोन के जरिए हर जमीन की मैपिंग की जाएगी।

2- कोरोना ने हमें आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस महामारी ने हमें एक शिक्षा भी दी है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं हर किसी को एक संदेश देना चाहता हूं कि कोरोना ने हमें सिखाया है कि हमें आत्मनिर्भर पड़ना ही पड़ेंगा। उन्होंने कहा कि इस संकट ने सिखाया है कि राज्य स्तर पर हमें आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। कोरोना ने हमें सबक सिखाया है कि हम बाहर के देशों पर निर्भर न रहें।

3- ग्राम पंचायत जितना मजबूत होगा लोकतंत्र भी उतना मजबूत होगा

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्राम पंचायत जितना मजबूत होगी उससे लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने कहा सरकार लगातार इस पर काम कर रही। आज सरकार ने सवा लाख से ज्यादा पंचायतों में ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर पहुंच चुका है। आज गांव गांव तक सस्ते मोबाइल पहुंच चुका है।

4- गांवों ने पूरी दुनिया को दिया दो गज दूरी का मंत्र

पीएम मोदी ने कहा आप सभी ने दुनिया को बहुत सरल शब्दों में मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का। इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है। ये आपके ही प्रयास हैं कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है।

5- गांवों ने लोगों को परंपराओं की शिखा के दर्शन कराए

इस कोरोना संकट ने दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोगों ने इस दौरान अपने संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैं। गांवों से जो अपडेट्स आ रहा है, वो बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment