Friday, April 19, 2024
HomeदेशKV ADMISSION 2020 / केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन फरवरी मार्च से

KV ADMISSION 2020 / केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन फरवरी मार्च से

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन KV Admission 2020 की प्रक्रिया को लेकर शेड्यूल जारी कर दी है। इसके मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र-2020 के लिए प्रवेश प्रक्रिया (KV Admission 2020) फरवरी में शुरू होगी। इस बार केवीएस ने वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया के साथ-साथ मोबाइल एप (Mobile App) पर भी आवेदन भरने की सुविधा दी है।

KV ADMISSION 2020

कक्षा पहली में एडमिशन लेने वाले छात्र की उम्र 5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन फॉर्म में भरने में अक्सर परिजन गलती करते हैं। इसे देखते हुए केवीएस ने इस बार वीडियो भी अपलोड किया है। इस वीडियो में आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को क्रमवार दिखाया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि एडमिशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों का लगाना आवश्यक है। जिससे पैरेंट्स को आवेदन-पत्र भरने और एडमिशन में आसानी होगी। केवी में एडमिशन की पहली सूची मार्च में और दूसरी सूची अप्रैल में जारी की जाएगी। इसके अलावा 10वीं के रिजल्ट आने के 20 दिन बाद कक्षा 11वीं में खाली सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन को केवी के नाम से भी जाना जाता है। केंद्रीय विद्यालय शिक्षा के एक आम कार्यक्रम प्रदान करके रक्षा और अर्ध-सैन्य कर्मियों सहित हस्तांतरणीय केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रवेश प्रदान करता है। केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 के लिए प्रवेश प्रक्रिया फरवरी, 2020 में शुरू किया जाएगा। जो भी छात्र केवी स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में भरे जा सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए योग्यता मापदंड रखा जाएगा। जिन्हें पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। जो भी छात्र KV Admission 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 / KV Admission 2020

छात्रों को बता दें कि यदि आप केवीएस एडमिशन 2020 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी काम का है। क्योंकि उम्मीदवारों के लिए इस आर्टिकल में केन्द्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में सभी आवश्यक जानकारी को साझा किया गया है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र, पत्रता, आरक्षण चयन सूची आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी। केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन विभिन्न कक्षाओं के लिए भिन्न रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार केवी एडमिशन 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई सारिणी में देख सकते हैं ।

महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथि
नोटिफिकेशन जारी होने कि तिथिफरवरी 2020 का अंतिम सप्ताह
कक्षा -1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरणमार्च 2020
वर्ग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि- Iमार्च 2020
अंतिम चयन सूची जारी करने और कक्षा -1 के लिए प्रवेशपहली सूची -मार्च 2020 दूसरी सूची – अप्रैल 2020 (केवल सीट खाली होने पर)
तृतीय अंतिम चयन सूची केवल सीट खाली रहने परतीसरी सूची – अप्रैल 2020
आरटीई प्रावधान, एसटी, एससी के लिए दूसरी अधिसूचना (यदि पर्याप्त संख्या में सीट पंजीकरण नहीं प्राप्त होता है)अधिसूचना – मार्च 2020 पंजीकरण – मार्च से अप्रैल 2020 तक प्रवेश – अप्रैल 2020
कक्षा- II के लिए पंजीकरण (कक्षा- XI को छोड़कर)अप्रैल 2020
पंजीकरण कक्षा 2 की अंतिम तिथिअप्रैल 2020
कक्षा- II के लिए चयन सूची का प्रदर्शनअप्रैल 2020
कक्षा-दो में प्रवेश के बादअप्रैल 2020
प्रवेश की अंतिम तिथि (ग्यारहवीं को छोड़कर)अप्रैल 2020
केवल KV छात्र के लिए: कक्षा- XI के लिए पंजीकरणकक्षा 10 बोर्ड परिणाम घोषित होने के 10 के बाद
केवल KV छात्र के लिए: चयन सूची की घोषणा और कक्षा- XI के लिए प्रवेशदसवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर
गैर केवी छात्रों के लिए: पंजीकरण, कक्षा 11 में प्रवेशकेवल अगर कक्षा 11 में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद सीट खाली रहती है
कक्षा- XI में प्रवेश के लिए अंतिम तिथिजुलाई 2020

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 आयु पात्रता

कक्षा न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
15 वर्ष7 वर्ष
26 वर्ष8 वर्ष
37 वर्ष9 वर्ष
48 वर्ष10 वर्ष
59 वर्ष11 वर्ष
610 वर्ष12 वर्ष
711 वर्ष13 वर्ष
812 वर्ष14 वर्ष
913 वर्ष15 वर्ष
1014 वर्ष16 वर्ष
11कोई सीमा नहींकोई सीमा नहीं
12कोई सीमा नहींकोई सीमा नहीं

आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in
KV Application Form 2020 : केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र : Click Here
KV ADMISSION 2020 / केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन फरवरी मार्च से : Click Here
KV SELECTION PROCESS / केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 चयन प्रक्रिया : Click Here

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 कक्षा 11 योग्यता

  • ह्यूमन स्ट्रीम– वे सभी छात्र जिन्होंने दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
  • साइंस स्ट्रीम– छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • कॉमर्स स्ट्रीम– छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए।

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 सीटें

  • अनुसूचित उम्मीदवारों के लिए – 7.5 प्रतिशत सीटें
  • अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए – 15% सीटें
  • डिफरेंटली एबल्ड के लिए – 3% सीटें
  • आर्थिक सबसे कमजोर वर्ग के लिए – 25% सीटें

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र

केन्द्रीय विद्यालय आवेदन पत्र 2020 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र केन्दीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आवेदन पत्र निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार ही भरे जाएंगे। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि के पहले या अंतिम तिथि तक kendriya vidyalaya admission form 2020 भर कर जमा कर दें। जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे वो एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं। आवेदन पत्र में भरी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरने से छात्रों के आवेदन रद्द किये जा सकते हैं।

ऐसे करें केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 के लिए आवेदन

एडमिशन पाने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। हम यहां आवेदन पत्र भरने के कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से छात्र आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं। केन्द्रीय विद्यालय आवेदन पत्र 2020 भरने के लिए छात्र हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं- यहाँ क्लिक कर पढ़े ऐसे करें केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 के लिए आवेदन

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 जरूरी दस्तावेज

 कक्षा 1 के लिए
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
अन्य कक्षाओं के लिए
  • आयु प्रमाण पत्र
  • स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • एसएससी / ST / ओबीसी / गरीबी रेखा के नीचे / छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट।
  • विकलांग छात्रों के लिए, विकलांगता का सर्टिफिकेट जो कि किसी सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित हो.
  • डिफेंस से जुड़े परिवारों के लिए रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट ।
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र

आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in
KV Application Form 2020 : केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र : Click Here
KV ADMISSION 2020 / केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन फरवरी मार्च से : Click Here
KV SELECTION PROCESS / केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2020 चयन प्रक्रिया : Click Here

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News