आंखों के बारे में ये रोचक और दिलचस्प बातें, जो आपको जरूर जाननी चाहिए…

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Intresting Facts About Eyes

खबर सत्ता,डेस्क: आंखों के बारे में ये रोचक और दिलचस्प बातें, जो आपको जरूर जाननी चाहिए…. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 220 करोड़ से भी अधिक लोग नेत्र संबंधी समस्या से लगातार ही जूझ रहे हैं.

भारत की बात करें तो भारत में 49.5 लाख लोग दृष्टिहीन हैं और इसके साथ ही भारत में 70 लाख से अधिक लोग आंखों से संबंधी तकलीफ से पीड़ित हैं.

आंखों की रोशनी को प्रकृति का वरदान माना जाता है, ये हमारे शरीर और जीवन के लिए बेहद ही ख़ास होती है इसके बिना दुनिया को देख पाना संभव नहीं. चलिए हम आपको आंखों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.

  • क्या आप जानते है आपकी आँखे 1 करोड़ से ज्यादा रंगों के बीच का फर्क पहचान सकती हैं. 
  • आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपकी आंखें हर सेकेंड में 50 अलग-अलग वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करती हैं.
  • ये तो आपने मुह्सूस किया ही होगा कि खुली आँखों से छींकना लगभग नामुमकिन है.
  • अजब है पर गजब है: आंखों के रंग में हरा रंग सबसे दुर्लभ है. सिर्फ 2% लोगों की आंखों का रंग हरा है.
  • हम अपने जीवन की 80 प्रतिशत चीजें आंखों से सीखते हैं.
  • हमारी आंखें 1.7 मील दूर मोमबत्ती की लौ का भी पता लगा सकती हैं.
  •  एक मिनट में कम से कम 10 से 15 बार पलकें झपकना चाहिए.
  • आपकी आंख शरीर में सबसे तेजी से सिकुड़ने वाली मांसपेशी है.
  • औसत जीवन में आपकी आंखें 24 मिलियन अलग-अलग तस्वीरें देख सकती हैं.
  • लोगों की आंखों की 45 प्रतिशत तक पुतलियां तब फैल जाती हैं, जब वो इस इंसान को देखती हैं, जिससे वे प्यार करती हैं.
  • कॉर्निया अकेला ऐसा टिशू हैं जिनमें खून नहीं होता है.
  • आंखों का आकार जन्म से एक समान ही रहता है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment