सिवनी: बरघाट की गुंजन बिसेन ने किया 12वीं में 93% हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित. गुंजन बिसेन ने किया विद्यालय को गौरवान्वित
जहा प्रदेश मे बालिकाओ ने दसवी बारहवी के परीक्षा परिणामो मे अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ अपने माता पिता के बेहतर संस्कारो के चलते विद्यालय का नाम रोशन किया है.
वही बरघाट शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा गुंजन बिसेन ने बारहवी मे 93 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुऐ विधालय को भी गौरवान्वित किया है तथा विधालय मे भी यह बालिका प्रथम स्थान प्राप्त करते हुऐ अपने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये अपने माता पिता तथा विधालय के शिक्षको को इसका श्रेय दे रही है
यहा यह बताना लाजिमी है की गुंजन बिसेन शासकीय हायर सेकंडरी विधालय धारनाकला मे कार्यरत शिक्षक सुनील बिसेन की पुत्री है सभी स्नेही जनो ने गुंजन की सफलता पर शुभकामनाऐ दी है