MP WEATHER ALERT: मध्यप्रदेश में एक तरफ बेमौसम बारिश से प्रदेश्वासी परेशान है तो दूसरी तरफ़ मध्यप्रदेश के कई जिलों में गर्मी का जबरदस्त प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 48 घंटों में मध्यप्रदेश में तापमान में अत्यधिक बढ़त होने की जानकारी दी है। मध्यप्रदेश के भोपाल, खरगोन और खंडवा में अगले दो दिनों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।
MP WEATHER ALERT: मध्यप्रदेश में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के साथ साथ बेमौसम बारिश का सिलसिला तो जारी ही है। साथ ही मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में बारिश (IMD Alert) के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मध्यप्रदेश में आगामी 48 घंटों के दौरान कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी के कुछ जिलों में अगले 48 घंटों में बिजली चमकते दिखाई देगी और बिजली चमकने के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी अपना प्रकोप दिखाएँगी।
मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी को ध्यान से पढ़ें तो यह साफ़ है कि अब मध्यप्रदेश में भारी गर्मी के साथ साथ लू और बारिश प्रदेश वसियों को झेलनी पड़ेगी।
अगले 48 घंटों में इन जिलों में बिजली तेज हवा और बारिश का रहेगा प्रकोप
मौसम विभाग ने एमपी के अनेकों जिलों के नाम बताए है जिनमे आगामी 48 घंटों में बारिश की अत्यधिक संभावना है जिनमे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम,अलीराजपुर, झाबुआ, आगर-मालवा, पन्ना, कटनी, बड़वानी, धार, रतलाम, दमोह, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, रायसेन, हरदा, सीहोर, देवास, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, राजगढ़, खरगोन, शामिल है. ऊपर दिए इन ज़िलों में बारिश और तूफान का अलर्ट है। 26 और 27 अप्रैल को सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, रायसेन जिलों में आज और कल भारी बारिश हो सकती है।