सिवनी: सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने एमपी में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं का किया सम्मान. माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल /हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम दिनांक 24.04.2024 को घोषित किया गया हैं.
जिसमें सिवनी जिले के राज्यस्तर पर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में क्रमशः हाईस्कूल से कु.प्रतिष्ठा राय पिता श्री नीलमणि राय संस्कार वेली पब्लिक स्कूल चंदवाड़ा एवं कु.दीक्षा बिसेन पिता श्री रविन्द्र बिसेन, शास.कन्या हाईस्कूल उगली.
इसी प्रकार हायरसेकेण्डरी से कु.सना अंजुम खान पिता श्री मोहम्मद याकूब खान, मिशन उ.मा.वि.छपारा एवं कु.मुनमुन राय पिता श्री ओम प्रकाश राय, शास.उ.मा.वि.बा.केवलारी (सी.एम.राईज़) का कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया.
सम्मान के साथ सिवनी कलेक्टर ने बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु हार्दिक शुभकामनायें, प्रदान करते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही संबधित संस्था प्राचार्य एवं उपस्थित पालको को भी हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम में श्री एस.एस.कुमरे जिला शिक्षा अधिकारी, श्री विपनेश जैन,ए.डी.पी.सी. कार्या.जि.शि.अधि.सिवनी, श्री हेमंत राज,मुख्य लिपिक कार्या.जि.शि.अधि.सिवनी, श्री आर.एस.तेकाम परीक्षा प्रभारी कार्या.जि.शि.अधि.सिवनी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।