धारनाकला : जलाई गई पल्सर टू व्हीलर का मालिक अब तक नहीं आया सामने। धारनाकला सिवनी बालाघाट रोड पर ढाबे के सामने एक पल्सर टू व्हीलर वाहन जला दी गई किन्तु जलाई गई पल्सर वाहन के मालिक का अब तक कोई अता पता नहीं है और पल्सर टू व्हीलर वाहन आज भी रोड के किनारे पूरी तरह जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है।
घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जलाई गई टू व्हीलर पल्सर से कुछ युवकों के द्वारा एक कार का पीछा करते हुए कार को रात्रि लगभग बारह बजे के करीब रोका गया था और कार में सवार युवक तथा पल्सर से पीछा करने वालों के बीच विवाद भी हुआ था।
इस विवाद की खबर पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी किन्तु पल्सर में सवार युवक फरार हो गए और पुलिस के आने के पूर्व ही पल्सर वाहन जला दी गई। वैसे इस घटना की शिकायत कार में सवार युवक के द्वारा की गई है। पुष्टि तो हुई है किन्तु टू व्हीलर वाहन में कौन युवक थे यह अब तक पता नहीं चल पाया है और न ही यह जानकारी लग पाई है कि यह पल्सर वाहन का मालिक कौन है। जबकि इस घटना को बीते लगभग पंद्रह दिनों में हो गई है।