गंगाजल: शास्त्रों के अनुसार घर में रखने से होते है ये फायदे

By Ranjana Pandey

Published on:

गंगा का पानी सबसे पवित्र माना जाता है। शास्त्रों में कहा जाता है कि जिस घर में गंगाजल रखा होता है उस घर से नकारात्मक उर्जा कोसो दूर रहती है लेकिन कई बार हम गंगाजल रखते समय कुछ ऐसी चीजें है जिसपर ध्यान नहीं दे पाते। तो आइए आज हम बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिसे करने के बाद आपके घर में सकारात्मक उर्जा का आगमन होगा।

ये हैं कुछ महत्वपूर्ण व उपयोगी उपाय…..
जिस कमरे में अंधेरा हो वैसे जगह पर गंगाजल न रखें। इससे नकारात्मक उर्जा आती है।
इसे लंबे समय तक न रखें बल्कि कुछ कुछ समय पर बदलते रहें। ऐसा करने से सकारात्मक उर्जा का विस्तार होगा।
यदि आप इसे समय समय पर दूसरे कमरे में रखेंगे तो ऐसा करने से सकारात्मक उर्जा आएगी।
अगर आप गंगाजल का एक छोटा सा उपाय करते हैं तो आपके घर में सकारात्कता बनी रहेगी। आप सोमवार या गुरूवार के दिन गंगाजल को पीतल या चांदी के बर्तन में बंद करके रख दें और जब उसमें गंगाजल कम होने लगे तो उसमें और गंगाजल भर दें। कहा जाता है कि जिस घर में गंगा जल होता है वहां सुख समृद्धि आएगी।

Ranjana Pandey

Leave a Comment