सिवनी: जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशन में “मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्द्धन कार्यक्रम” अन्तर्गत जिले में कुपोषित बच्चों की सेहत में सुधार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप महिला एवं बाल विकास के समस्त 76 सेक्टर मुख्यालयों पर बाल आरोग्य संवर्द्धन शिविर का आयोजन से किया गया।
बाल आरोग्य संवर्द्धन शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों द्वारा समस्त बच्चों की उंचाई एवं वजन का माप लिया गया तथा स्वास्थ्य विभाग के एएनएम द्वारा समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर के दौरान समस्त 76 सेक्टर मुख्यालयों के शिविर में कुल 335 SAM बच्चे एवं 1030 MAM बच्चों का पंजीयन किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम द्वारा पंजीकृत SAM / MAM बच्चों की स्वास्थय जांच कर आईमैम प्रोटोकॉल अन्तर्गत पांच प्रकार की दवाईयों एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन आयरन सिरप, अल्बेंडजोल, फोलिक एसिड का वितरण किया गया एवं समक्ष में सेवन कराया गया तथा कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र रेफर किया गया।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से SAM / MAM बच्चों के पोषण हेतु न्यूट्रीशिनल किट का वितरण किया गया। साथ ही SAM / MAM बच्चों के परिवारों को पोषण आहार से बनने वाली विभिन्न रेसीपी पर्यवेक्षकों के द्वारा दी गई।
कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु बच्चों की उचित देखभाल, साफ-सफाई एवं उचित पोषण प्रबंधन के संबंध में परिवारों को समझाईस दी गई। उक्त शिविर में सभी जिला अधिकारी सेक्टर अधिकारी के रूप में उपस्थित हुए।