सिवनी (मध्य प्रदेश): सिवनी शहर के झूलेलाल कॉलोनी में सोमवार को एक दुखद घटना में दो मजदूरों की जान चली गई। ये हादसा एक घर के भीतर बने गहरे कुएं की सफाई के दौरान हुआ, जब दोनों मजदूर अचानक बेहोश हो गए और बाद में अस्पताल में मृत घोषित किए गए।
25 फीट गहरे कुएं में सफाई के दौरान बेहोश हुए मजदूर
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूर एक मकान की सीढ़ियों के नीचे बने करीब 25 से 30 फीट गहरे कुएं की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान संभवतः ऑक्सीजन की कमी की वजह से वे बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी।
मृतकों की पहचान सोनू उइके और अशोक धुर्वे के रूप में हुई
मृत मजदूरों की पहचान सोनू उइके (30 वर्ष) और अशोक धुर्वे (35 वर्ष) के रूप में हुई है। सोनू सिवनी जिले के लखनादौन तहसील स्थित भानेरी गांव का निवासी था, जबकि अशोक मंडला जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत कोकीवाड़ा गांव से था।
एसडीईआरएफ की मदद से रेस्क्यू, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीईआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मजदूरों को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत की आशंका, मकान मालिक बाहर रहते हैं
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि जिस कुएं की सफाई की जा रही थी, उसकी ऊपरी सतह पर कंक्रीट का लेंटर डला हुआ था। इसके चलते हवा का आवागमन बाधित हो रहा था, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो गई और यह हादसा हुआ। दोनों मृतक एक ठेकेदार के अधीन कार्यरत थे। जिस मकान में यह घटना हुई, उसकी मालकिन अभिलाषा बघेल वर्तमान में बाहर निवास कर रही हैं। सफाई कार्य उनके रिश्तेदारों की देखरेख में किया जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।