सिवनी: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के 9 नगरीय निकायों में एक-एक पार्षद के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसमे सिवनी, बैरसिया, सांवेर, गौतमपुरा, ककरहटी, बिछिया, खांड, न्यूटन चिखली और भीकनगाँव शामिल है. ओं सभी 9 नगरीय निकायों में एक एक पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन के लिये मतदान 7 जुलाई 2025 को होगा।
मध्यप्रदेश के 9 नगरीय निकायों उप निर्वाचन में 8 हजार 823 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन सभी वार्डों में कुल 8,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के दौरान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने की पूरी तैयारी की जा रही है।
वार्डवार मतदाता संख्या
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त 9 नगरीय निकायों के वार्डों में मतदाता इस प्रकार हैं:
- बैरसिया (वार्ड-7): 1,486 मतदाता
- सिवनी (वार्ड-11): 1,946 मतदाता
- सांवेर (वार्ड-7): 1,386 मतदाता
- गौतमपुरा (वार्ड-15): 758 मतदाता
- ककरहटी (वार्ड-13): 389 मतदाता
- बिछिया (वार्ड-13): 576 मतदाता
- खांड (वार्ड-8): 375 मतदाता
- न्यूटन चिखली (वार्ड-4): 512 मतदाता
- भीकनगांव (वार्ड-5): 1,395 मतदाता
इन सभी वार्डों में पार्षद पद रिक्त होने के कारण उप-चुनाव कराया जा रहा है।
निर्वाचन कार्यक्रम का विवरण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार:
- नाम निर्देशन पत्र भरने की तिथि: 16 जून से 23 जून 2025 तक
- नामांकन पत्रों की जांच: 24 जून 2025
- नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: 26 जून 2025
- प्रतीक आवंटन की तिथि: 26 जून 2025
- मतदान की तिथि: 7 जुलाई 2025 (प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक)
- मतगणना एवं परिणाम की घोषणा: 10 जुलाई 2025, प्रातः 9 बजे से