ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप , थाईलैंड में भारत इंस्टीट्यूट डेंसिटी यूनिवर्सिटी पाटथुम में आयोजित की गई । चैंपियनशिप में सिवनी जिले के 3 कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
टीम कोच के रूप में सेंसेई कु. राधिका कश्यप ने मार्गदर्शन दिया । खिलाड़ी कु. पार्वती सनोडिया (फीमेल कैडेट) ने अंडर 14 वर्ष -42 किलो.ग्राम स्पर्धा में ब्रांच मेडल प्राप्त किया।
धैर्य सोनी (मेल कैडेट) ने अंडर 14 वर्ष -50 किलो.ग्राम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया
धैर्य सोनी (मेल कैडेट) ने अंडर 14 वर्ष -50 किलो.ग्राम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया एवं +61 किलो.ग्राम स्पर्धा में फीमेल कैडेट , कु. नाम्या सिंह राजपूत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
थाईलैंड, बैंकॉक में हांशी भरत शर्मा एस.सी.के.एफ.आई. कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के मार्गदर्शन में सेंसेई महेश कुशवाहा, सेंसेई राधिका कश्यप ने थाईलैंड चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन पर हौसलाफजाई की । इन खिलाडिय़ों ने सिवनी जिले का नाम पूरे देश में रौशन किया।
पार्वती सनोडिया (फीमेल कैडेट) ने अंडर 14 वर्ष -42 किलो.ग्राम स्पर्धा में ब्रांच मेडल प्राप्त किया
सभी कराटे खिलाडी मास्टर सेंसेई ओमकार कश्यप के मार्गदर्शन में सेल्फ डिफेंस कराटे ट्रेनिंग सेंटर, साकार सिटी, अम्बेडकर वार्ड में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
खिलाडिय़ों और उनके कोच राजाराम सनोडिया, नरेश सिंह राजपूत, सेंसेई घनश्याम कश्यप, विजय कुमार सोनी, डॉ. गुरुनंद सिंह सिद्धू, डॉ. सुनील अग्रवाल, अंकित मालू, सेंसेई ओमकार कश्यप, सेंसेई राजेंद्र पाठक, वंदना जनक तिवारी , सेंसेई संजय श्रीवास्तव , सेंसेई नेपाल सिंह राजपूत एवं समस्त खेल संघ प्रेमियो ने देश के नाम को गौरावान्वित करने के लिए शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। तथा आगे भी बेहरत प्रदर्शन की कामना की है ।