दुनिया में कोरोना वायरस का आंकड़ा 8 करोड़ 71 लाख के पार, जानें अबतक कितने लोगों की हुई मौत

By Khabar Satta

Published on:

वाशिंगटन।  दुनिया में कोरोना वायरस के आंकडे प्रत्येक दिन बढ़ रहे हैं। अबतक संक्रमितों का आंकड़ा 8 करोड़ 71 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने अपने ताजा आंकड़ा में यह जानकारी दी। सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के मुताबिक, संक्रमितों का आंकड़ा 87, 150,958 तक पहुंच गया है। वहीं मरनेवालों का आंकड़ा 1, 8881,926 है। दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका बना हुआ है। यहां पर प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं दूसरे नबंर पर संक्रमित देश भारत है।

अमेरिका और भारत में कोरोना की स्थिति

अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 21,292,109  पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 360,999 है। वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 10,374,932 है जबकि मरनेवाली की संख्या 150,114 पहुंच गया है।

इन देशों में 1 लाख से अधिक संक्रमित मामले दर्ज

एक लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,873,830), रूस (3,274,615), यूके (2,845,265), फ्रांस (2,763,116), तुर्की (2,283,931), इटली (2,201,945), स्पेन (1,982,544), जर्मनी (1,841,228) हैं। ), कोलंबिया (1,719,771), अर्जेंटीना (1,676,171), मेक्सिको (1,479,835), पोलैंड (1,344,763), ईरान (1,261,903), दक्षिण अफ्रीका (1,149,9191), यूक्रेन (1,124,482) और पेरू (1,022,018), है

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment