आज से होने जा रहा है आईपीएल 14 के दूसरे चरण का धमाकेदार आगाज, मुंबई-चेन्नई की होगी भिड़ंत, जानिए कब और कहां देखें पहला लाइव मुकाबला

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली : IPL 2021 के दूसरे फेज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आज शाम इस सीजन के दूसरे चरण के मुकाबलों का आगाज होगा। आइपीएल 14 (Ipl) के पार्ट टू के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा। मार्च में सीजन की शुरुआत हुई थी लेकिन टीम बबल में खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआइ ने टूर्नामेंट के स्थगित करने का फैसला लिया था। अब इसे भारत से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है।


चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच रविवार को होने वाले धमाकेदार मैच से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण का आगाज होगा जिसमें खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले यूएई की परिस्थितियों को समझने का भी मौका मिलेगा। भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को मई में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। उस समय तक टूर्नामेंट के 29 मैच ही हो पाये थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब ऐसी किसी स्थिति से बचने के लिये प्रार्थना कर रहा होगा।


आज चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले इस मैच के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार इंडिया नेटवर्क के पास हैं। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर इस मैच को देखने का आनंद उठा सकते हैं। खास बात ये है कि इस बार आप स्टार इंडिया के चैनलों पर आठ अलग अलग भाषाओं में इस मैच को देख सकते हैं।
यूएई में 31 मैच खेले जाएंगे

यूएई में आईपीएल के 31 मैच खेले जाएंगे और इसका मतलब होगा कि टूर्नामेंट के दौरान पिच अच्छी रहेगी। भारत की तुलना में परिस्थितियां भिन्न होंगी और पिचें कुछ धीमी होंगी ऐसे में सभी टीमें नए सिरे से ही शुरुआत करेंगी।

Leave a Comment