सिवनी । मुंगवानी रोड स्थित लोनिया गाँव में नाले के पास मंगलवार 04 जून की रात लगभग 08 बजे दो बाईक की सीधी भिड़ंत हो गयी। इस घटना में बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनिया निवासी पवन (19) पिता हरी प्रसाद सनोडिया अपने साथी हथनापुर निवासी पेशुराम पिता चोखेलाल सनोडिया के साथ बाईक पर सवार होकर सिवनी से लोनिया की ओर जा रहे थे। उसी सफर के दौरान सामने से बाईक पर आ रहे बींझावाड़ा निवासी लाल सिंह बघेल व भैरोगंज निवासी राजेन्द्र बघेल (60) से उनकी बाईक की टक्कर हो गयी।
घटना की सूचना पर 108 वाहन के माध्यम से चारों घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुँचाया गया। यहाँ उपचार के दौरान चिकित्सकों ने लाल सिंह बघेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन अन्य घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है।