सिवनी । पलारी के समीप एक बाईक चालक के गंभीर रूप से घायल हो जाने के चलते उसे जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने दुर्घटना के संबंध में बताया कि धनौरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूआडोंगरी निवासी सुमत लाल (35) पिता परसू यादव बाईक पर सवार होकर मंगलवार 04 जून को पलारी से जब वापस अपने घर लौट रहे थे तभी भीमगढ़ रोड पर अज्ञात बाईक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनके वाहन को टक्कर मार दी।
शाम लगभग सात बजे हुई इस दुर्घटना में सुमत लाल गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें तत्काल कान्हीवाड़ा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिये पहुँचाया गया। कान्हीवाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सुमत लाल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया।
108 एंबुलेंस के पायलट जितेन्द्र चौहान और ईएमटी धनीराम बाकले ने घायल सुमत लाल को जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्त्ती करवा दिया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।