सिवनी: गर्मी के मौसम में पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण एवं पेयजल व्यवस्था बनाये रखने हेतु दल गठित

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Water-Crisis

सिवनी: सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशों के परिपालन में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिवनी द्वारा जिले में ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल समस्याओं की सूचना प्राप्त करने, सम्बधितों को सूचना प्रेषित करने, पेयजल व्यवस्था के लिये आवश्यक कार्यों को किये जाने एवं पेयजल व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों को पेयजल संबंधी शिकायतों के तत्परता से निराकरण करने हेतु दल गठित कर जिलास्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 07692-220560 है।

इसी तरह उपखंड सिवनी अंतर्गत विकासखंड सिवनी एवं कुरई की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक यंत्री एस.एस. अवस्थी मो.नं. 9479506235, उपयंत्री श्रीमती नीतू नागेश्वर (सिवनी) मो नं. 7987323864 एवं उपयंत्री श्री दिनेश आर्मो (कुरई) मो. नं.9039778316 को नियुक्त किया गया है।

उपखंड छपारा अंतर्गत छपारा एवं धनौरा के लिए सहायक यंत्री श्री आर.जी. गभने मो.नं. 7648825267, उपयंत्री श्री दीपक धुर्वे (छपारा) मो.नं. 7089662104 एवं उपयंत्री श्रीमती ज्ञानेश्वरी (धनौरा) मो.नं. 8989624811, उपखंड केवलारी अंतर्गत विकासखंड केवलारी एवं बरघाट के लिए सहायक यंत्री बी.एल. हरिनखेड़े मो.नं. 9425843252, उपयंत्री अकलेश उईके (केवलारी) मो.नं. 7566864858 को एवं उपयंत्री श्रीमती इम्लेश्वरी (बरघाट) 7974218363 तथा उपखंड लखनादौन अंतर्गत लखनादौन एवं घंसौर के लिए सहायक यंत्री एस आर गजभिए मो नं. 9425837358, उपयंत्री कु मनीषा उईके (लखनादौन) मो नं.7566090915 एवं उपयंत्री श्री संदीप राठौर (घंसौर) मो नं.9131798887 को नियुक्त किया गया है।

विकासखण्डों में पेयजल समस्या एवं हैण्डपंप खराब होने पर आमजन/ ग्रामीण जिलास्तरीय कंट्रोल रूम 0792-220560 पर या विकासखण्डवार संबंधित उक्त अधिकारियों से संपर्क कर शिकायतें का निराकृत कराया जा सकता है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment