सिवनी: लोकसभा निर्वाचन 2024 (Lok Sabha Election 2024) अंतर्गत प्रथम चरण आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान मतदाताओं की शतप्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर आमजन भी जिला प्रशासन के सहभागी बन रहे हैं।
प्रबुद्धजनों द्वारा विविध गतिविधियों को आयोजन कर मतदाता को मतदान करने हेतु जागरूक कर रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण छपारा विकासखंड के ग्राम छिंदवाह के योगेन्द्र कुमार पाठक द्वारा पेश किया है।
उनके द्वारा उनके पुत्र के 26 अप्रैल को होने वाले विवाह कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर स्वप्रेरणा से मतदान करने का संदेश उल्लेखित कराया गया।
इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा भी सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान, मतदाता प्रचार वाहन, संकल्प पत्र का वितरण एवं दीवार लेखन जैसी गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।