सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने साधा महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली सरकार पर निशाना
सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवनी में बीजेपी के विधायक दिनेश राय आज मज़दूरों की दुर्दशा के मुद्दे पर भड़क गए । विधायक ने महाराष्ट्र और दिल्ली के साथ ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार को भी निकम्मा बताया, बीजेपी विधायक ने ग़ैर बीजेपी सरकारों पर मज़दूरों का शोषण करने और विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ के निकम्मे मुख्यमंत्रियों की ज़ुबान बस लंबी लंबी चलती है और ईश्वर से प्रार्थना है कि वो इन मुख्यमंत्रियों की हालत भी मज़दूरों की तरह करे, इसके साथ ही विधायक ने दूसरे प्रदेशों के व्यापारियों और मज़दूर के ठेकेदारों को चेतावनी दी कि अगर वो मज़दूरों को लेने फिर सिवनी आए तो उनको तड़पा-तड़पा कर मारा जाएगा ।
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा
आज हमारे जी गरीब लेबर लौटकर आ रहे हैं, कहीं ना कहीं महाराष्ट्र की सरकार, कर्नाटक की सरकार और दिल्ली की निकम्मी सरकार जिन्होंने हमारे गरीब मज़दूरों का शोषण किया, बात करते हैं दिल्ली का मुखमंत्री की कहीं कोई किराया नहीं लेगा, भूखे ना रहें और इनकी ऐसी दुर्दशा की है कि जो मज़दूर लौटकर आ रहे हैं उनके पैरों में छाले हो गए हैं, इन्होंने बॉर्डर पर लाकर पैदल चलने और भूखे मारने को छोड़ दिया है ।।
मैं कहना चाहूँगा उन निकम्मे ठेकेदारों के लिए और दलालों के लिए कि अब वो हमारे प्रदेश और ज़िले में आकर दिखाएँ, आने वाले समय में इन ठेकेदारों ने यहाँ आकर हमारे मज़दूरों को ले जाने की कोशिश की तो हम इनको छोड़ेंगे नहीं, इनको तड़पा तड़पा कर मारेंगे, अगर ये बेईमान लोग हमारे प्रदेश और ज़िले में आते हैं तो, महाराष्ट्र की सरकार, दिल्ली की सरकार और पश्चिम बंगाल में निकम्मी सरकार है
दिनेश राय ने कहा जहाँ जहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं हैं । वहाँ की सरकारों ने हमारे मज़दूरों का शोषण किया है । मैं आग्रह करता हूँ मज़दूरों से कि आप भी सौगंध खाइये कि ऐसी निकम्मी सरकारों और लोगों के यहाँ आप काम ना करें । आप नाम बताइए जो व्यापारी और दलाल आपको यहाँ से लेकर गए हैं, उन लोगों और सरकार का मैं बहिष्कार करता हैं ।
मध्य प्रदेश की सरकार से कहना चाहूँगा, मज़दूरों से कहना चाहूँगा, यूपी और छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ भी ज़्यादती हुई है, आने वाले समय में हम इनका बहिष्कार करेंगे और मध्यप्रदेश की हमारी सरकार से कहूँगा कि आने वाले समय में यहीं इन मज़दूरों के लिए रोज़गार की व्यवस्था की जाए ताकि दोबारा ये उन निकम्मों के पास जाने को मजबूर ना हों, दूसरी सरकारों ने मज़दूरों के साथ विश्वासघात किया है, वहाँ के मुख्यमंत्रियों की जीभें लंबी लंबी चलती हैं मैं उन निकम्मे मुख्यमंत्रियों की भी आगे ऐसी हालत हो जाए मैं ईश्वर से ऐसी कामना करता हूँ