सिवनी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में गुरुवार रात पुलिसकर्मी पर हुई फायरिंग में हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर (Rakesh Thakur) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाला आरोपी और उसका एक साथी भिंड (Bhind) जिले के रहने वाले हैं। दो आरोपी मंडला (Mandla) जिले के नैनपुर (Nainpur) के रहने वाले हैं।
डूंडा सिवनी (Doonda Seoni) थाना पुलिस गुरुवार रात करीब 10 बजे अलग-अलग अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ कर रही थी। पुलिस टीम छिंदवाड़ा बायपास (Chhindwara Bypass) क्षेत्र में गई थी। इसी दौरान एक अपराधी ने टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर (Head Constable Rakesh Thakur) को लगी। वे गंभीर घायल हो गए।
पुलिस टीम ने घायल हेड कॉन्स्टेबल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर किया गया। नागपुर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया, पुलिस की तीन सदस्यीय टीम चार आरोपियों को पकड़ने गई थी। टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया था। चौथे आरोपी ने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी। इनमें हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर घायल हो गए। गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है। बाकी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है