सिवनी: पूरे देश में जहां वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, वहीं बालाघाट व सिवनी जिले में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपोत्सव की तरह मनाने के लिये बालाघाट -सिवनी के जुझारु भाजपा नेता बड़े जनसेवक, गरीबों के मसीहा संयोग कोचर खासे उत्साहित हैं, और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को बालाघाट में भी अयोध्या की तरह शहर को रोशन करने के लिये लालायित नजर आ रहे हैं।
भाजपा नेता संयोग कोचर ने जिले की जनता से आहवान किया कि 22 जनवरी के दिन भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन को दीपावली की तरह ही मनाया जाना चाहिये। श्रीराम के देश में राम मंदिर के लिये
सैकड़ों सालों की लड़ाई लड़ने के बाद यह अवसर देशवासियों को मिल रहा है, ऐसे में राम मंदिर निर्माण के दिन घर घर में दीपक की रोशनी की जानी चाहिये। इसी के साथ साथ घरों में रौशनी, लाईटिंग के साथ बालाघाट शहर को इस तरह से सज धज कर तैयार किया जाना चाहिये, मानो पैसा प्रतीत हो कि पूरा अयोध्या बालाघाट में उतर आया हो।
हांलांकि संयोग कोचर ने पुरे देश में दीपावली उत्सव इस दिन मनाने का आहवान किया है, वहीं संयोग कोचर ने कहा कि वे उनकी ओर से जय श्री राम नाम के एक लाख दीपक का वितरण करेंगे, और आवश्यकता अनुसार दीपक की संख्या और बढ़ायेंगे, लेकिन उनका प्रयास होगा कि बालाघाट शहर में राम भक्ति का भारी जोश 22 जनवरी को नजर आये।
सयोग कोचर ने बताया इस अवसर पर आगामी 21 जनवरी की रात सिद्ध धाम मठ मन्दिर के तालाब में उनके सौजन्य से राम भक्त,काली पाट सेना व सभी हिन्दू नागरिक 10 हजार दीपक प्रज्वलित कर भगवान राम लला के भव्य मन्दिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का स्वागत अभिनंदन करेगे।