Seoni News: 3 दिसम्बर को सिवनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रात: 08 बजे से डाक मतपत्र की गणना से मतगणना प्रांरभ हो जाएगी। इसके उपरांत ईव्हीएम वोटिंग मशीनों की गणना प्रारंभ होगी।
सिवनी जिले में मतगणना के लिए -सिवनी 21 टेबल, केवलारी 21 टेबल, लखनादौन 21 टेबल—एवं बरघाट के लिए कुल 18 टेबल लगाये गए है
“बरघाट“– विधानसभा क्षेत्र के कुल 310 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम की मतगणना के लिए कुल 18 टेबल लगाई गई हैं, जिससे 17 पूर्ण राउण्ड तथा अंतिम राउण्ड कुल चार मशीनों की गणना के साथ मतगणना पूर्ण होगी
“सिवनी“– विधानसभा क्षेत्र के कुल 336 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम की मतगणना के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई हैं, जिससे कुल 16 पूर्ण राउण्ड में मतगणना पूर्ण होगी
“केवलारी“– विधानसभा क्षेत्र के कुल 353 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम की मतगणना के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई हैं, जिससे 16 पूर्ण राउण्ड तथा अंतिम राउण्ड कुल 17 मशीनों की गणना के साथ मतगणना पूर्ण होगी
“लखनादौन“– विधानसभा क्षेत्र के कुल 407 मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम की मतगणना के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई हैं, जिससे 19 पूर्ण राउण्ड तथा अंतिम राउण्ड कुल 08 मशीनों की गणना के साथ मतगणना पूर्ण होगी-
कलेक्टर-एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा