सिवनी: बॉलीवुड फिल्मों की तरह कभी कभी ऐसे मामले दिखाई पड़ते है जिसे सुनने के बाद सीधे किसी फिल्म के सीन की तरह ही लगता है। असल मे सिवनी बस स्टैंड से एक आरोपी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया है, जिसमे एसपी ने कार्यवाही करते हुए 2 पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है।
सिवनी के पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा की जेल में एक कैदी बंद था जिसकी पेशी लखनादौन न्यायालय में थी, पुलिसकर्मियों द्वारा जेल में बंद आरोपी को पेशी के लिए लखनादौन लेकर जाया गया था।
आरोपी कैदी की पेशी के बाद लखनादौन से लौटते समय बुधवार शाम कैदी पुलिस को चकमा देकर सिवनी बस स्टैंड से फरार हो गया। जिसके बाद सिवनी कोतवाली में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं छिंदवाड़ा एसपी विनायक शर्मा ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जेल में कैद आरोपी पर धारा 224, 353, 332/ 149 के तहत नैनपुर निवासी मोनू पिता भूरमल ठाकुर को बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में लखनादौन न्यायालय ले जाया गया था।
लखनादौन में मोनू के खिलाफ धारा 401 के तहत मामला दर्ज था। प्रकरण की पेशी से लौटते वक्त सिवनी बस स्टैंड से आरोपी मोनू फरार हो गया। सिवनी कोतवाली में मोनू के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
छिंदवाड़ा एसपी विनायक शर्मा द्वारा 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा ने लापरवाह पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक योगेश और प्रधान आरक्षक दुर्ग सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।