सिवनी- नपा सिवनी और हंगामा एक दूसरे के पूरक बने हुए है,आज दोपहर रानी दुर्गावती वार्ड के पार्षद एवम नागरिको से हुए वाद विवाद के बाद आज शाम 7 बजे सीएमओ नवनीत पांडे उस समय आवेश में आ गए जब सब इंजीनियर नेहा चौहान अलाव के लिये ली गई लकड़ी की फाइल लेकर उनके चेम्बर में आई, बताया गया कि नवनीत पांडेय द्वारा ऊक्त फाइल उठा कर फेंक दी गई जिसके बाद नपा में अफरा तफरी मच गई क्योंकि नेहा चौहान बेहोश हो गई,
खबर सुनतेही कुछ भाजपा पार्षद सहित नपा अध्यक्ष भी पहुँच गई,मीडिया कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे,वही नपाध्यक्ष होस्पिटिल में भर्ती नेहा चौहान से मिलने भी गई थी।