सिवनी–सिवनी पुलिस द्वारा जनता से सीधे संपर्क स्थापित किये जाने एवं पुलिस को गोपनीय जानकारी प्रदान किये जाने, गुम मोबाईल की शिकायत, किराये दारों की सूची, कर्मचारियों की सूची, चोरी की घटना से बचने हेतु सूने मकान की जानकारी, आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क, महिलाओं के द्वारा की जाने वाली शिकायतों में शीघ्र जानकारी प्राप्त किये जाने एवं बिना परेशानी के जनता के द्वारा आसानी से पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिवनी पुलिस एप तैयार किया गया है, जिसकी अधिकारिक रूप से लांचिंग दिनांक 01/01/2018 को की गई । एप के लांचिंग के बाद जनता का बड़ी तादाद में रिस्पांस आ रहा है । ऐप लॉन्च के समय यह भी बताया गया था की यदि सिवनी जिले के किसी व्यक्ति के साथ अन्य किसी जिले में घटना घटित होती है तो उस पर भी कार्यवाही शुरू की जायेगी और सम्बंधित जिले को अवगत कराया जाएगा.
इसी तारतम्य में दिनांक 02/01/2018 को श्री साकेत जैन निवासी छोटे जैन मंदिर के पास घंसौर जिला सिवनी के द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि दिनांक 19/06/2016 को गोलबाजार जबलपुर से दो बाईक सवार लड़के इनका मोबाईल एमआई रेडमी-2 छीनकर भाग गये थे। उक्त घटना की शिकायत इनके द्वारा घटना दिनांक को ही लार्डगंज थाने में की गई थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई । सिवनी पुलिस एप पर प्राप्त गुम मोबाईल की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री तरूण नायक द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पर कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र लेख कर भेजा गया है।