सिवनी-आज 20 जनवरी को कंट्रोल रूम सिवनी में महिला अपराध जोन जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक श्री आर के अरोसिया सर का आगमन हुआ । जिनके द्वारा कंट्रोल रूम में महिला संबंधी अपराध के प्रति संवेदनशीलता बरतने हेतु अपराध समीक्षा मीटिंग ली गई।
उपस्थित पुलिस अधिकारीयों को महिला संबंधी अपराध , पक्सो एक्ट आेर महिलाओ की सुरक्षा में सतार्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सिवनी गोपाल खंडेल , टी आई सिवनी अरविंद जैन , महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमति गोदावरी नायक , महिला बालविकास परियोजना सहर आेर ग्रामीण अधिकारी, डी डी पी श्री रमेश उइके सिवनी आेर अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।