आॅल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2018 के अंतर्गत फेस-1 के अंतर्गत डेटा कलेक्शन कार्य 05 फरवरी/2018 से माह 26 मार्च/2018 के मध्य चार चरणों में संपादित किया जावेगा। बाघ आंकलन के दौरान आम जनता की भागीदारी बढ़ाने एवं पारदर्शिता स्थापित करने की दृष्टि से वन्यप्राणी आंकलन में रूचि रखने वाले भारत के ऐसे नागरिक जो 18 वर्ष या अधिक आयु के हैं तथा वन्यप्राणी आंकलन कार्य के फेस-1 के अंतर्गत डेटा कलेक्शन कार्य में स्वयंसेवक के रूप में सम्मिलित होना चाहते हैं ऐसे सभी इच्छुक व्यक्ति मध्यप्रदेश शासन वन विभाग की वेबसाईड mpforest.gov.in पर शर्तों, आवेदन पत्र, स्वयं सेवक हेतु नियम एवं हानिरक्षा बंधपत्र आदि को देख तथा डाऊनलोड कर सकते हैं। पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी में वन्यप्राणी आंकलन कार्य में शामिल होने हेतु इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र, स्वयं सेवक हेतु नियम एवं हानिरक्षा बंधपत्र आदि को ठीक ढंग से पढने तथा आवश्यक पूर्ति कर हस्ताक्षर करने उपरांत स्केन कर 15 जनवरी 2018 तक आवेदन इस कार्यालय के ई-मेल एड्रेस fdpennp.sni@mp.gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शर्तें, आवेदन पत्र, स्वयं सेवक हेतु नियम, हानिरक्षा बंधपत्र इस कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते हैं। अपूर्ण तथा विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदक का वनक्षेत्रों की विपरीत परिस्थितियों में न्यूनतम 3-4 दिवसों तक निरंतर मुकाम करने एवं आंकलन कार्य के दौरान दुर्गंत वन क्षेत्रों में प्रतिदिन लगभग 10 कि0मी0 पैदल चलने हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होना अनिवार्य होगा। स्वयंसेवकों को उनके निवास स्थल से उनको आवंटित कैम्प तक एवं लौटने का परिवहन व्यय स्वयं वहन करना होगा तथा आंकलन अवधि में भोजन आदि का व्यय भी स्वयं वहन करना होगा। आंकलन अवधि में स्वयंसेवक को आंवटित बीट में स्थानीय वनकर्मियों के साथ उनके आवास में ही ठहरना होगा तथा स्वयंसेवक को अपना स्लीपिंग बेग/बैडरोल स्वयं लाना होगा। जो स्वयंसेवक निरंतर तौर पर औषधि आदि का सेवन करते हों वे अपनी औषधीयाॅं साथ रखें एवं यदि उनके डाॅक्टर ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के अनुरूप फिटनेस सार्टिफिकेट देवे तभी वे आवेदन करें। शेष शर्ते mpforest.gov.in पर देखी जा सकती है।
क्षेत्र संचालक
पेंच टाईगर रिजर्व
सिवनी (म.प्र.)