स्वत्रंता ​दिवस पर मध्यप्रदेश के ये 20 पुलिस अफसर और जवान होंगे सम्मानित, देखें लिस्ट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

15-august-pared-mp-news

भोपाल: स्वतंत्रता दिवस (independence day 2020) के मौके पर राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले वीरता पुरस्कारों और सर्विस अवॉर्ड की लिस्ट जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के 20 पुलिस अफसरों और जवानों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. 

इनको किया जाएगा सम्मानित
अनुराधा शंकर एडीजी पीएचक्यू, आरआरएस परिहार डीआईजी पीएचक्यू, शानु आफताब अली डिप्टी कमांडेंट 23वीं बटालियन एसएएफ भोपाल, संतोष कोरी एसपी रेडियो पुलिस ट्रेनिंग इंदौर, दिलीप कुमार सोनी एएसपी नारकोटिक्स विंग इंदौर, भारत कुमार भावसार इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय, राकेश मोहन ​दिक्षित इंस्पेक्टर आईजी कार्यालय ग्वालियर, फरीद बज्मी इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय, दीपक कदम इंस्पेकटर एससीआरबी पीएचक्यू, सीताराम तिवारी हेड कांस्टेबल 7वीं बटालियर एसएएफ भोपाल, रामप्यारे गर्ग हेड कांस्टेबल थाना पवई पन्ना.

इसके अलावा रामकुमार गौतम हेड कांस्टेबल क्राईम ब्रांच थाना भोपाल, मंगल सिंह या​दव कांस्टेबल 7वीं बटालियन एसएएफ भोपाल, राजेश कुमार पांडेय 25वीं बटालियन एसएएफ भोपाल, रवि नरेश मिश्रा कांस्टेबल प्रशासन पुलिस मुख्यालय, रामराज गुप्ता इंस्पेक्टर होशंगाबाद आईजी कार्यालय, सुनील कुमार तिवारी सुबेदार पुलिस मुख्यालय, बलराम सिंह राजपूत सुबेदार पुलिस मुख्यालय, राजीव चौधरी इंस्पेक्टर ईओडब्ल्यू भोपाल और अनिल कुमार निगम एसआई ईओडब्ल्यू भोपाल को सम्मानित किया जाएगा. 

आपको बता दें कि 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 215 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, 80 को राष्ट्रपति पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए और 631 को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.