केंद्र सरकार की नई नोटिफिकेशन, MP समेत इन 10 राज्यों के पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि

By Khabar Satta

Published on:

भोपाल: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश समेत देश के 10 राज्यों के पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि शनिवार को की है। केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 13 राज्यों में प्रवासी पक्षियों समेत जंगली पक्षियों और कौवे में बीमारी फैलने की जानकारी मिली है।

मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर ने पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इंफ्लूएंजा फैलने की पुष्टि की है। मध्य प्रदेश में प्रवासी और जंगली पक्षियों में भी बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिली है।

प्रभावी स्थानों पर प्रदेश  सरकार को सफाई और कीटाणुशोधन का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि जिन पोल्ट्री फॉर्म के मुर्गों को बर्ड फ्लू की आशंका में राज्य की कार्य योजना के अनुसार मारा जा रहा है, उन्हें मुआवजा भी दिया जा रहा है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment