मप्र कोरोना अपडेट: 24 घंटों में मिले 3639 कोरोना पॉजिटिव केस, इंदौर,भोपाल,ग्वालियर, जबलपुर में ज्यादा पॉजिटिव केस

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mp-corona-virus-news

भोपाल । बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश के 46 जिलों में 3639 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सागर में एक और युवक की मौत हुई है, जिसे मिलाकर तीसरी लहर अब तक 12 लोगों की जान ले चुकी है।

एक दिन पहले सागर में ही 22 साल की लड़की की भी संक्रमण से मौत हो चुकी है। दोनों को वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा था।

प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1169 केस इंदौर में आए हैं। भोपाल में 572 तो ग्वालियर में 555 मरीज मिले हैं। जबलपुर में 210 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नए संक्रमितों को मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 14413 पहुंच गई है। पन्ना को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण फैल गया है। कोविड की पहली लहर से अब तक 10540 लोग जान गंवा चुके हैं।

नए संक्रमितों में 2622 फुल्ली वैक्सीनेटेड और 102 को सिंगल डोज लगा है। 13834 मरीज होमआइसोलेट हैं। पॉजिटिविटी रेट 4.57% पहुंच गया है। महामारी पर काबू पाने के लिए इसका 1 से नीचे रहना जरूरी है।

ग्वालियर में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। दो दिन पहले रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना के वरिष्ठ वैज्ञानिक चंडीगढ़ से लौटकर आए हैं। उनको सर्दी, खांसी और जुकाम था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

डीआरडीई लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिला है। भोपाल, इंदौर और छिंदवाड़ा में भी मरीजों में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिल चुका है। इंदौर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाले यात्रियों में से 5 संक्रमित मिले हैं। भोपाल के एक ही परिवार के 3 यात्री, इंदौर और बड़वानी के 1-1 यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

MP School Close News: स्कूलों पर फैसला जल्द

मध्यप्रदेश में स्कूल खोले रखने या बंद करने पर सरकार जल्द फैसला ले सकती है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार स्कूलों को पूरी तरह से ऑनलाइन करने का विचार कर रही है।

इस मामले में जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा। इधर, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment