Indore Corona News: इंदौर में पिछले 24 घंटे में सामने आए 6 पॉजिटिव, 7 दिन में मिले 34 पॉजिटिव

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

coronavirus-india

इंदौर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो इंदौर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं बीते 7 दिनों में कुल 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

रोजाना सामने आ रहे पॉजिटिव मामलों ने इंदौर जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। वहीं कई लोग बिना मास्क के ही शहर में घूमते नजर आ रहे हैं।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह नए वैरिएंट को लेकर आशंका जता चुके हैं कि हो सकता है कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रान आ गया हो। इधर, देखा जाए तो मंगलवार को कुल 6351 व्यक्तियों की कोरोना जांच कि गई जिसमें 6339 मरीज नेगेटिव मिले, जबकि 6 पॉजिटिव पाए गए।

वहीं जिले में उपचारत मरीजों कि संख्या 45 हो गई है। नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब तक 153386 मरीज मिल चुके हैं इनमें से 151948 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार बीते 7 दिनों में इंदौर में कोरोना के 34 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इससे पहले जिले में 3 दिसंबर को 6, 5 दिसम्बर को 6 और 6 दिसम्बर को 8 मरीज मिल चुके हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment