नई दिल्ली, खबर सत्ता डेस्क रिपोर्ट: ICC Men’s T20 World Cup 2022:- सिर्दुफ भारत ही नहीं देश और दुनिया के अरबों क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Lovers) के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि कल यानी 16 अक्टूबर 2022 से आस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) का आगाज हो जाएगा.
इसमें टीम इंडिया की बात करें तो टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) से पहले खुश खबरी भी मिली है. बीते दिनों मैच के दौरान चोट की वजह से खेल से बाहर हुए इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की जगह रिप्लेसमेंट (Replacement) की घोषणा कर दी गई है.
बीसीसीआई (BCCI) ने रिप्लेसमेंट में बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चयन का ऐलान किया है. शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी गए हैं और वो वर्ल्ड कप में (ICC Men’s T20 World Cup 2022) इंडिया के वॉर्म अप मैचों (Warm Up Match) से पहले टीम के साथ जुड़ भी जाएंगे. मो. शमी (Mohd Shami) चोटिल होने की वजह से पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे.
IND vs PAK World Cup 2022: 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया का पहला मुकाबला
BCCI ने दो तेज गेंदबाजों को बैकअप (Backup) के रुप में भी रखने की घोषणा की है जिसमे भारत के लिए बैकअप में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohd. Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिजर्व के रुप में रखा गया है.
BCCI के इस फैसले पर सवाल तो बहुत उठ रहे है पर सबसे मुख रूप से सवाल यह उठता है कि जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा और भी बेहतरीन तेज गेंदबाजों के ऑप्शन थे, जैसे मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, टी. नटराजन, प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की जगह आखिर क्यों मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ही चुना गया?
क्या कहता है रिकार्ड?
शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 टी-20 विकेट. वहीं टेस्ट में शमी की औसत 27 है, जबकि वनडे में तो वह 25 की औसत से विकेट लेते हैं.
आंकड़ो की माने तो टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए वह इतने सफल नहीं रहे हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आखिरी बार भारत के लिए टी-20 मैच खेला था. उस टूर्नामेंट के बाद उन्हें टी-20 टीम में मौका ही नहीं मिला.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.